नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अमिताभ बच्चन ने शनिवार शाम ने पहले खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इसके बाद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर पिता अमिताभ बच्चन और खुद के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में बताया। फिलहाल दोनों मुंबई के नानावटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। नानावटी अस्पताल के पीआरओ ने बताया कि अमिताभ में हल्के लक्षण हैं, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
इस बीच अमिताभ के परिवार के सभी लोगों और घर में रह रहे स्टाफ का भी सैम्पल लिया गया। जिसमें जया बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्टाफ के सदस्यों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। प्रशासन उन सभी लोगों को ट्रेस करके क्वारैंटाइन कर रहा है जो बीते 10 दिनों में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के सम्पर्क में आए हैं।
इस बीच बिग बी परिवार से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही है कि अभिषेक बच्चन के बाहर जाने के कारण कोरोना परिवार तक पहुंचा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से अभिषेक बच्चन अपनी वेब सीरीज की डबिंग के लिए ‘साउंड एंड डबिंग स्टूडियो’ जा रहे थे, जबकि लॉकडाउन लगने के बाद से बिग बी घर से बाहर नहीं निकले हैं।
जानकारी के मुताबिक इस बीच अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डबिंग स्टूडियो ‘साउंड एंड डबिंग स्टूडियो’ अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इस स्टूडियो में अभिषेक अपनी वेब सीरीज ‘‘ब्रेथ: इंटू द शैडो’’ की डबिंग के लिए जा रहे थे। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्विटर कर इस बात की जानकारी दी है। कोमल नाहटा ने ट्वीट किया है कि साउंड एंड विजन डबिंग स्टूडियो को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, क्योंकि कुछ दिन पहले अभिषेक ने वहां अपनी वेब सीरीज ‘ब्रेथ: इंटू द शेडो’ के डबिंग की थी।
Sound N Vision dubbing studio closed temporarily as Abhishek Bachchan had, just a few days back, dubbed there for his web series, ‘Breathe: Into The Shadows’.
— Komal Nahta (@KomalNahta) July 11, 2020
इन सबके बीच बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के बंगले जनक को सील कर दिया है। इस बंगले में अमिताभ का ऑफिस है। बिग बी परिवार समेत जलसा में रहते हैं, जिसे रविवार को बीएमसी ने सैनेटाइज कर कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है।