आसिफ सुहाफ, न्यूज 24, श्रीनगर (12 अगस्त): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। ये एनकाउंटर पुलवामा के कामरीझिपोरा में चल रहा है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। हालांकि इस एनकाउंटर में जवान भी शहीद हो गया है। फिलहला एनकाउंटर जारी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को कामरीझिपोरा इलाके के एक सेब बागान में दो आतंकियों के छीपे होने की जानकारी मिली थी।
Jammu and Kashmir: One soldier lost his life in action and one terrorist has been neutralised in the ongoing Pulwama encounter. Search operation underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/ClBipyAqVb
— ANI (@ANI) August 12, 2020
जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सेब बागान को घेर लिया और आतंकियों से आत्मसमर्पण की अपील की। लेकिन आतंकी नहीं माने और उनपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जवाब में सुरक्षाबलों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इस फायरिंग में एक आतंकी मारा गया। लेकिन इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया। फिलहाल सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 2 बजे शुरू हुआ। एनकाउंटर के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया था, जिसे तुरंत श्रीनगर के 92 बेस आर्मी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया। इसके अलावा एक और जवान के घायल होने की खबर है। उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने अनुसार अभी उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।