नई दिल्ली (12 अगस्त): चीनी वायरस कोरोना (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन (Lockdown) का आज 139वां दिन है। वहीं देश में जारी अनलॉक-3.0 (Unlock 3.0) का आज 12वां दिन है। अनलॉक-1.0, अनलॉक-2.0 और अनलॉक-3.0 के तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। इन सब उपायों से जन जीवन और अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है।
कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में अबतक 23 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 46000 के पार पहुंच गया है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक तकरीबन 16.39 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।
Single-day spike of 60,963 cases and 834 deaths reported in India, in the last 24 hours.
The #COVID19 tally rises to 23,29,639 including 643948 active cases, 1639600 cured/discharged/migrated & 46091 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/9GaPqxRm54
— ANI (@ANI) August 12, 2020
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट (Coronavirus Update) के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 23,29,639 है, जिसमें 46,091 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 6,43,948 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 16,39,600 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 60,963 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 834 लोगों की मौतें हुई।
इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 53,601 की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि 871 लोगों की मौत हुई थी। वहीं सोमवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 62,064 की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि सबसे ज्यादा 1,007 लोगों की मौतें हुई थी। जबकि रविवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 64,399 की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि 861 लोगों की मौतें हुई। वहीं शनिवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 61,537 की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि 933 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 62,538 की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि 886 लोगों की मौतें हुई थी।
आपको बता दें कि चीनी वायरस कोरोना से भारत समेत दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में हाहाकार मचा है। दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 2 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी 7 लाख 40 हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं अबतक 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे पायदान पर है। जबकि चौथे पायदान पर रूस है। पिछले कुछ दिनों में भारत में बड़ी संख्या में COVID-19 के मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा देश बन गया, जहां दो मिलियन यानी 20 लाख से अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं।