मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के CA संदीप श्रीधर ने ED को दिए बयान में यह खुलासा किया है कि सुशांत ने कहा था की तुम्हे कोई लेंन देन या ट्रांसफर को कहूँ तो फौरन मत करना, 1,2, दिन रुकना मुझसे क्रॉस चेक करना । सुशांत ने खुद श्रीधर को कहा था कि पैसे के लेनदेन ,बचत और निकासी को लेकर अगर मैं कोई इशट्रकंशन दूँ तो फौरन उसे मत देना ।
एक दो दिन रुक कर फिर से मुझसे क्रोस चेक करना पहले फिर ही करना । खबरों की माने तो ये भी पता चला है कि रिया ने खुद भी सुशान्त की डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लिया था।
ED सुत्रों की माने तो 26 नवम्बर 2019 को सुशांत सिंह राजपूत द्वारा 4 करोड़ 30 लाख की बनाई गई FD को बनवाने और 2 दिन बाद 28 नवम्बर 2019 को तुड़वा देने को लेकर सुशान्त के चार्टड अकाउंटेंट ने बड़ा खुलासा किया है।
सुशांत के कहने पर उन्होंने सुशान्त की बहन के नाम पर 2 करोड और 2 करोड़ 25 लाख की दो एफडी कर दी थी।लेकिन फिर सुशांत के फोन के बाद उन्होंने इस एफडी को 2 दिन बाद तुड़वा दिया और पैसे सुशांत के अकॉउंट में वापस आ गए।
वही सुशांत ने संदीप श्रीधर को कहा था कि ये एफडी तुड़वा के 1 -1 करोड़ की एफडी करो और किसी को इसकी जानकारी नही दी जानी चाहिए, रिया तक को नही।सुशांत के सीए के मुताबिक इसके पीछे की क्या वजह थी उन्हें पता नहीं।