नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मारूति की गाड़ियों का जबरदस्त दबदबा है। इसी बीच Maruti Suzuki अगस्त 2020 में नई कार की खरीद पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यदि आप सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये महीना आपके लिए काफी लक्की साबित होने वाला है।
मारुति की इन कारों में Alto, S-Presso समेत तीन और कार भी शामिल हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वो पांच कार, जिसपर मारूति दे रही है जबरदस्त ऑफ-
Maruti Celerio
मारूति के हैचबैक कार पर 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस ऑफर के तहत 30,000 हजार का कैश डिस्काउंट, 20,000 का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Maruti Suzuki Alto 800
मारुति सुजुकी अपनी एंट्री लेवल कार Maruti Suzuki Alto 800 (मारुति सुजुकी अल्टो 800) के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स पर 36,000 रुपये तक के बेनिफिट्स और डिस्काउंट दे रही है।
Maruti Wagon R
मारूति की हैचबैक कार Wagon R पर 33,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Wagon R 5-सीटर होने के साथ-साथ ग्राहकों के बीच भी काफी पसंद किया जाता है।
Maruti S Presso
मारुति अपनी माइक्रो-एसयूवी S Presso (एस प्रेसो) पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
Maruti EECO
मारूति अपनी सीएनजी कार EECO पर 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है।
अगर आप इन पांचों में से एक भी गाड़ी लेना चाहते हैं तो अगस्त महीने में आप इसे खरीदकर डिस्काउंट का लुत्फ उठा सकते हैं।