Janmashtami 2020: भगवान कृष्ण के जन्म दिवस को पूरी दुनिया जन्माष्टमी के पर्व के तौर पर मनाती है। इस दिन लोग वर्त करते हैं और जन्माष्टमी का उत्सव मनाते हैं। पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह में कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 2 सितंबर को मनाया जाएगा। तीन सितंबर को उदय काल में अष्टमी व रोहणी नक्षत्र वैष्णव की श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत मनाया जाएगा।
1. माखन चोर नंद किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे-राधे हम सब गाएं,
मिलकर सब हम जश्न मनाएं,
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
2. माखन चोर नंदकिशोर कान्हा के जन्मदिन की अपनी शान
सबके प्यारे कृष्ण दुलारे हैं हम सबके प्राण
जय श्रीकृष्णा !
3. गोपाल सहारा तेरा है,
नंदलाल सहारा तेरा है,
तू मेरा है मैं तेरा हूँ,
मेरा और सहारा कोई नहीं,
तू माखन चुराने वाला है,
तू चित को चुराने वाला है,
तू गाय चराने वाला है,
तू बंसी बजाने वाला है,
ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!
4. यशोदा के नंदलाला, हमारे रखपाल
हम भुलनहार, वो पालनहार
हरे कृष्णा
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी टू ऑल
5. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियों के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें
हैप्पी जन्माष्टमी